एक करोड़ के ट्रैक्टरों सहित चार चाेर गिरफ्तार

0
2b4d5e419ec6a33f7ad8234ae7bbaa96

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार को किसानों के साथ धोखाधड़ी व चोरी किये गये 12 ट्रैक्टर सहित चार चाेराें को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद ट्रैक्टरों की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि जनपद के किसानों के साथ धोखाधड़ी कर उनके ट्रैक्टर चोरी किए जा रहे थे। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि टीटू यादव, डब्बू उर्फ समीर ने शिकोहाबाद में कुछ अन्य साथियों के साथ एक ऑफिस खोलकर क्षेत्र के किसानों से उनके ट्रेक्टरों को प्रतिमाह 25000 रूपये मे किराये पर लेने के बहाने ट्रैक्टरों को छल से चोरी करके फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मथुरा छाता क्षेत्र के रहने वाले मुकेश पण्डित, भूदेव शर्मा आदि लोगों के साथ एक संगठित गिरोह बनाकर ट्रैक्टरों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों बाराबंकी, बुलन्दशहर, हाथरस, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, गोरखपुर आदि स्थानों पर बेचकर अवैध धन अर्जित किया जा रहा था। अभी तक की कार्यवाही में इस गिरोह के लगभग ढेड़ दर्जन सदस्य प्रकाश में आये हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त भूदेव शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी गाँव खानपुर थाना छाता जनपद मथुरा, रामू यादव पुत्र केदार सिंह निवासी नगला अतिया थाना सिरसागंज, विजेन्द्र पुत्र मुंशी निवासी पुल के पास, बरसाना रोड, छाता मथुरा व देवकी नन्दन सैनी पुत्र तिरमोली निवासी भदावल थाना छाता को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 12 ट्रैक्टर बरामद हुए है। जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *