गश्त के दौरान गहरे कुंड में डूबे सिपाही का शव 28 घंटे बाद मिला

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र में मंगलवार तड़के गश्त के दौरान गहरे कुंड में डूबे यूपी पुलिस के सिपाही मोनू कुमार (29) का शव बुधवार को घटना के लगभग 28 घंटे बाद मिल गया। मोनू के शव की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार जुटे थे। थाना डिलारी में तैनात मृतक सिपाही मूल रूप से ग्राम बेहटा हाजीपुर, लोनी बॉर्डर, जनपद गाजियाबाद का रहने वाले था। मोनू कुमार के शव को आज दोपहर पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधिकारियों व साथी कर्मियों के द्वारा सलामी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोनू कुमार लेपर्ड नंबर तीन पर मंगलवार तड़के गश्त के दौरान साथी सिपाही अमरपाल सिंह के साथ बढ़ेरा के जंगल से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेली की पुलिया के पास कुछ लोगों को जाल लगाकर मछली पकड़ते देखा। पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण उन्होंने एहतियात के तौर पर लोगों को वहां से हटा दिया। इसके बाद खुद जाल को बाहर निकालने लगे। इस बीच अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे कुंड में गिर गए। साथी सिपाही ने तुरंत घटना की सूचना थाने और उच्चाधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर सिपाही की तलाश में जुट गए थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार, कुंड में पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही थी।
मृतक मोनू कुमार के शव को आज दोपहर पुलिस लाइन के प्रांगण में सलामी देकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा आदि अनेकों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।