बुजुर्ग महिला को धमकाकर 6.30 लाख की ठगी, ऐसे दिया ठगी को अंजाम

0
ntnew-11_00_592753458cyber news

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: शातिर साइबर ठगों ने हत्या के आरोप में भतीजे को गिरफ्तार किए जाने की धमकी देकर बुजुर्ग महिला से लाखों की ठगी को अंजाम दे दिया। मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सादतपुर का है। ठगों की धमकी के बाद बुजुर्ग महिला इतनी डर गई कि उन्होंने ठगों के कहने पर अपने भतीजे को छोड़ देने की ऐवज में ठगो के बताए खाते में करीब 6.30 लाख की रकम जमा कर दी।
पीड़िता ने घर आकर वारदात के बारे में बताया तो पता चला उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद मामले की शिकायत उत्तर पूर्वी जिला साइबर थाना पुलिस को दी पुलिस महिला की शिकायत के आधार पर उन बैंक खातों की जांच कर रही है, जिनमें पैसा गया।
पीड़िता रामेश्वरी देवी की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 14 जुलाई को वाट्सऐप पर एक कॉल आया। काल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उनके भतीजे को पुलिस ने हत्या करने के आरोप में पकड़ लिया है। बुजुर्ग का विश्वास जीतने के लिए ठग ने फोन पर किसी से बात करवाई। उसकी आवाज उनके भतीजे से मिल रही थी। पीड़िता ने अपने परिवार वालों को बगैर बताए एटीएम जाकर रकम ठगों द्वारा बताए गए बैंक खातों में भेज दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *