जन्माष्टमी पूजा में किन-किन चीजों की पड़ती है जरूरत, पहले ही जान लें पूरी सामान लिस्ट

0
a4c1e7073934ceb7d0ca3ed64d19c150

धर्म { गहरी खोज } : इस साल जन्माष्टमी की पूजा 16 अगस्त 2025 की रात्रि में की जाएगी। धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म रात के समय हुआ था इसलिए ही जन्माष्टमी की पूजा रात 12 बजे की जाती है। जन्माष्टमी की पूजा में गंगाजल, चावल, फल, नारियल बांसुरी, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर), तुलसी पत्र, माखन-मिश्री, दीप रोली, मोर पंख, पान-सुपारी, पीले फूल, धूप समेत कई सामग्रियों की जरूरत पड़ती है। यहां हम आपको बताएंगे जन्माष्टमी की पूजा में ओर क्या-क्या सामान लगता है।

जन्माष्टमी पूजा सामग्री लिस्ट

बाल गोपाल के लिए झूला और नए वस्त्र,हल्दी,सफेद कपड़ा,,लॉन्ग,इत्र,धूप बत्ती,फल और कपूर,अक्षत,मक्खन,केसर,छोटी इलायची,कलश,छोटी बांसुरी,एक नया आभूषण,पान,सुपारी,गंगाजल,इत्र,सिक्के,मुकुट,लाल कपड़ा,कुमकुम,नारियल,मौली,तुलसी के पत्ते,चंदन,दीपक,मोरपंख,तुलसी के पत्ते,सरसों का तेल या फिर घी,रूई की बाती,अगरबत्ती,

जन्माष्टमी भोग लिस्ट
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान कृष्ण को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए। इस दिन आप अगर श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री, दूध-दही, मिठाई और फल का भोग लगाते हैं तो इससे आप उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *