आज इन मूलांक वालों के पास आएगा धन, इन्हें भी बिजनेस में होगा फायदा; अंक ज्योतिष

धर्म { गहरी खोज } : आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि बुधवार का दिन है। पंचमी तिथि आज पूरा दिन पार कर के भोर 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। आज शाम 4 बजकर 6 मिनट तक धृति योग बना रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रेवती नक्षत्र लग जायेगा। इसके आलावा आज रक्षा पंचमी है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आप अगर बिजनेस डील करने जा रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी।
मूलांक 2. आज आपके व्यापार में वृद्धि होगी और साथ ही आपको आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
मूलांक 3. आज आप नए घर को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं।
मूलांक 4. आज आपका रूका हुआ धन आपके पास आयेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
मूलांक 5. आज ऑफिस में बॉस आपके काम से खुश होकर,आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं।
मूलांक 6. आज आपका दिन अपनों के साथ बीतेगा, साथ ही अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते है।
मूलांक 7. आज आपका करीबी श्तिेदार घर आ सकता है, जिसके आने से घर में काफी खुशियां आ जायेगी।
मूलांक 8. अगर आपका कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है तो आज उसमें आपको जीत अवश्य मिलेगी।
मूलांक 9. आज आप नए वाहन को खरीदने का मन बना सकते हैं, आपको अच्छे ऑफर भी मिलेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 03, 12, 21 और 30 है तो इस तरह आपका मूलांक 3 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 12 तारीख है तो इसे 1 और 2 को जोड़ दीजिए (1+2) ऐसा करने पर 3 आएगा, यही आपका मूलांक है।