1 से 30 नवंबर तक देशभर में चलेगा चौथा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : इस वर्ष 1 से 30 नवंबर तक देश भर में चौथा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पेंशनभोगियों के लिए चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग किया जाएगा। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि यह अभियान देश भर के 1850 से अधिक जिलों, शहरों और कस्बों में चलाया जाएगा। यह अभियान, पेंशन वितरण बैंकों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघों, रेलवे, यू.आई.डी.ए.आई. और अन्य संस्थानों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश के सूदूर के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों तक पहुँचना है।
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास ने आज इस आगामी अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। मंत्रालय ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने एक लाख 80 हजार ग्राम डाक सेवकों के माध्यम से 1600 जिला, उप-मंडल डाकघरों में शिविर आयोजित करेगा। रेल, रक्षा मंत्रालय तथा अन्य संबंधित मंत्रालय और अन्य विभाग भी देश भर में इस अभियान के लिए जगह-जगह पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगे।