मोदी 31 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे

0
GyN0OfuXUAAdhso

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अगस्त को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का 125वीं कड़ी होगी। लोग इस कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं। नरेन्द्र मोदी ऐप या माय गाव ओपन फ़ोरम के माध्यम से ऑनलाइन भी अपने विचार भेजे जा सकते हैं। मन की बात के आगामी अंक के लिए सुझाव इस महीने की 29 तारीख तक स्वीकार किए जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *