गुलवीर सिंह ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड, बुडापेस्ट में 3000 मीटर दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे

0
GyNhZiZXUAAocC5

नयी दिल्ली { गहरी खोज } :भारत के गुलवीर सिंह ने बुडापेस्ट में ग्युलाई इस्तवान मेमोरियल – हंगेरियन एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की 3000 मीटर दौड़ की गैर-ओलंपिक स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल किया है। उन्होंने 7 मिनट और 34.49 सेकंड समय के साथ यह कीर्तिमान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *