स्वतंत्रता दिवस से पहले उरी में सेना को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ करने के दौरान एक आतंकी ढेर

उरी{ गहरी खोज }: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले भारतीय सेना ने एक और बार यह साबित कर दिया कि देश की सरहदें सुरक्षित हाथों में हैं। उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक आतंकी घुसपैठ की कोशिश में मारा गया। सेना के सतर्क जवानों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए इस कोशिश को नाकाम कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में हुई, जहां आतंकियों ने एलओसी पार करने की कोशिश की। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन और गोलीबारी की स्थिति बनी हुई है।
बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने जानकारी दी कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है। लेकिन बीएसएफ और सेना मिलकर हर योजना को विफल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एलओसी के पार लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
बांदीपोरा में आयोजित 79 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली के शुभारंभ के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यादव ने बताया कि बीएसएफ और सेना की संयुक्त रणनीति के कारण ही घुसपैठ की कोशिशें बार-बार नाकाम हो रही हैं।
बीएसएफ कश्मीर के आईजी ने दोहराया कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों को भेजने की कोशिशें लगातार जारी हैं। लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह तैयार हैं। सीमा पर नियमित संयुक्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ताकि किसी भी नापाक मंशा को सख्ती से जवाब दिया जा सके।