युवा कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ को लेकर भाजपा और निर्वाचन आयोग के खिलाफ निकाला ‘हल्ला बोल’ मार्च

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग पर ‘‘वोट चोरी’’ और ‘‘लोकतंत्र को कमजोर करने’’ की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ‘हल्ला बोल’ मार्च निकाला। यह विरोध मार्च पांच, रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस मुख्यालय से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक निकाले जाने की योजना थी। पुलिस ने हालांकि प्रदर्शनकारियों को भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही हिरासत में ले लिया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ‘‘वोट चुराकर’’ सत्ता में आई है।
चिब ने कहा, “राहुल गांधी ने उनकी (भाजपा की) हर चोरी का तथ्यों के साथ पर्दाफाश किया है। अगर भाजपा वोट चुराएगी तो युवा कांग्रेस चुप नहीं रहेगी।” मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और शरद पवार सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के विपक्षी सांसदों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संसद से निर्वाचन आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला था और 2024 के लोकसभा चुनावों में धांधली का आरोप लगाया। हालांकि, विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।