आरटीओ की कार्रवाई: बिना परमिट और टैक्स चोरी में 39 वाहन ज़ब्त

0
cfc7e888b384c2c270750f3f4f8e823d

जयपुर{ गहरी खोज }: राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की सचिव एवं आयुक्त सुची त्यागी के सख्त निर्देशों के तहत आरटीओ जयपुर द्वितीय ने मंगलवार को एक और विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। यह कार्रवाई अचानक और योजनाबद्ध तरीके से की गई। जिसका उद्देश्य था, बिना परमिट, टैक्स चोरी, रोडवर्दीनेस उल्लंघन और अवैध यात्री ढुलाई में संलग्न वाहनों पर शिकंजा कसना। राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की सचिव एवं आयुक्त सुची त्यागी के अनुसार यह अभियान तीन चरणों में चलाया गया।
त्यागी ने बताया क‍ि पहला चरण में चंदवाजी थाना क्षेत्र में जयपुर-चौंमू मार्ग पर निजी नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहनों द्वारा अवैध यात्री ढुलाई की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 18 वाहन जब्त किए गए।
दूसरे चरण के तहत चौंमू-कालाडेरा मार्ग पर अवैध यात्री ढुलाई और टैक्स चोरी में लिप्त 11 वाहन पकड़े गए, जिनमें से 6 वहीं सुपुर्द किए गए। तीसरा चरण में अलवर के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में अचानक दबिश देकर बिना परमिट व टैक्स चोरी में शामिल 10 वाहन जब्त किए गए।
इस संयुक्त अभियान में चंदवाजी, चोमू, कालाडेरा और प्रतापगढ़ थानों के थानाधिकारियों और पुलिस बल ने तत्काल सहयोग करते हुए मौके पर ही वाहनों की ज़ब्ती सुनिश्चित की। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 66, 192A, 39, 192 और 207 के तहत की गई, जिनमें बिना परमिट, टैक्स चोरी, बिना पंजीकरण और वाहन ज़ब्ती के प्रावधान शामिल हैं।आरटीओ जयपुर द्वितीय द्वारा पिछले एक वर्ष में कोटपुतली, जयपुर-खाटूश्यामजी मार्ग और अन्य स्थानों पर अवैध संचालन, ओवरलोडिंग और बॉडी कोड उल्लंघन के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए जा चुके हैं, जिससे यात्री सुरक्षा और राजस्व में सुधार हुआ है। आरटीओ जयपुर द्वितीय ने चेतावनी दी है कि बिना परमिट, टैक्स चोरी या अवैध यात्री ढुलाई करने वाले किसी भी वाहन को सड़कों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *