शादी न होने से परेशान युवक ने पुलिस को दी लालकिले को बम से उड़ाने की झूंठी सूचना, गिरफ्तार

0
746c5a1e56596e957bec1c525745fee1

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: गाजियाबाद पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी शख्स ने थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा डायल-112 पर ऐतिहासिक धरोहर लाल किला को बम से उड़ाने की सूचना दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद झूंठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नशे का आदी है। उसने पुलिस को बताया कि घरवाले उसकी शादी नहीं कर रहे हैं। इसी कारण अपने घर वालों को फंसाने के लिए पुलिस को लालकिले को बम से उड़ाने की धमकी दी।
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि सोमवार को डायल-112 पर कॉलर आसिफ ने सूचना दी कि शादाब अख्तर, मुहम्मद मियाँ व अतर उर्फ भोला जो उसके घर वाले हैं, 15 अगस्त को लाल किला दिल्ली को बम से उडाने की बात कर रहे हैं । सूचना पर थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व जाँच की गयी तो पाया कि कॉलर आसिफ उर्फ आशू निवासी हजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली (हालनिवासी राजधानी एन्क्लेव गली नं0-04 रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद) में रहता है तथा नशा करने का आदी है। इसने दिल्ली स्थित ऐतिहासिक धरोहर लाल किला को अपने पिता व भाईयों के द्वारा बम से उडाने की झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाकर आपातकालीन सेवाओं को गुमराह किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर धारा 351(2)/353(1)(बी) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । आसिफ उर्फ आशू को चौकी क्षेत्र रामपार्क से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपित ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं नशा करने का आदी हूँ, मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे थे, जिस कारण मैं अपने घरवालो से परेशान था, उनको धमकाने के लिए मैने नशे की हालत में डायल-112 पर ऐतिहासिक/धरोहर लाल किला को मेरे पिता व भाईयों के द्वारा बम से उडाने की झूठी सूचना दी थी । मेरे द्वारा पूर्व में भी जामा मस्जिद व लाल किला दिल्ली में बम लगाने की झूठी सूचना दी गयी थी। जिसमें दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *