पुलिस के साथ अपराधी की हुई मुठभेड़ में अपराधी को पैर में लगी गोली,कई पुलिसकर्मी घायल

0
c0bf62897eaa6d459710a2adbc8fc336

नवादा{ गहरी खोज }: नवादा में पुलिस तथा अपराधियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं तथा अपराधी को पैर में गोली लगी है ।घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये है। घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में हुई है। अपराधी गया जिले के निखिल कुमार है। इन दिनों पुलिस पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि यह मामला 25 जुलाई को हिसुआ के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश के घर हुई लूट के प्रयास से जुड़ा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई थी। उसी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही थी। उन्होंने बताया कि हिसुआ पुलिस और एसटीएफ ने अपराधी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने मंझवे पहाड़ के पास हथियार छिपाने की बात बताया था।
हथियार की तलाशी के दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। घायल अपराधी को पहले नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया। बाद में डॉक्टरों ने उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।
इस मामले में कुल 6 अपराधियों की पहचान हुई है। दो अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 3 अभी फरार हैं। घटनास्थल पर एसपी अभिनव धीमान अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। घायल पुलिसकर्मी को भी सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *