गांव छोड़कर भागने की फिराक में था दुष्कर्म का आरोपित, गिरफ्तार

हरिद्वार{ गहरी खोज }: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित अधेड़ को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को जनपद के थाना बुग्गावाला के खेड़ी शिकोहपुर गांव निवासी हाल निवासी ग्राम कुड़कावाला, बुग्गावाला ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म लियाकत उम्र 50 वर्ष पुत्र शफक्कत निवासी बन्दरजूड बुग्गावाला के विरुद्ध थाना बुग्गावाला पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपित लियाकत को कुड़का वाला चौक से उस समय धर दबोचा जब वह गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।