जाह्नवी कपूर का ‘भीगी साड़ी’ वाला जीआरडबल्यूएम खुलासा–गाना बस 9 घंटे में शूट!

0
1449963--

मुंबई{ गहरी खोज } : साल की सबसे बड़ी प्रेम-कहानी परम सुंदरी अपनी भव्य रिलीज़ से पहले तापमान बढ़ा रही है, और इस बार सामने आया है एक झकास-सा जीआरडबल्यूएम (मतलब “मेरे साथ तैयार हो जाओ”) वीडियो, जिसमें जाह्नवी कपूर ने दिखाया अपना बिहाइंड-द-सीन्स जलवा। इस वीडियो में जाह्नवी अपने फैंस को ले जाती हैं भीगी साड़ी के शूट की तैयारी के सफर पर — बाल-संवारने से लेकर मेकअप, और फिर परम सुंदरी के रंगीन सेट्स पर कदम रखने तक। और फिर आता है असली झटका — जहां इस पैमाने के गाने आमतौर पर तीन दिन में शूट होते हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भीगी साड़ी को सिर्फ 9 घंटे में निपटा दिया! और मज़े की बात ये कि न तो केमिस्ट्री का तड़का कम हुआ, न ही भव्यता का जलवा।
बीटीएस (बिहाइंड-द-सीन) में आपको सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑफ-स्क्रीन दोस्ती और नटखटपन की झलक भी मिलती है — वही ताजगी और केमिस्ट्री जिसके चर्चे फैन्स पहले से कर रहे हैं।
हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ी इस प्रेम-कहानी परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की हॉट-फ्रेश जोड़ी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में उतर रही है। तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजन की मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म है एक रंगीन, रोमांटिक जश्न — जहां मिलते हैं नॉर्थ का मुंडा और साउथ की ग्रेस, प्यार, हंसी-मज़ाक और कल्चरल तगड़ी टक्कर के साथ, और ये सब सेट है केरल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *