प्रियंका के जेठ और उनकी एक्स की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर जीता दिल

0
5b5830481a32f

मुंबई{ गहरी खोज } : अमेरिकन पॉप बैंड जोनस ब्रदर्स के 20 साल पूरे होने की खुशी में ‘जोनस 20: ग्रीटिंग्स फ्रॉम योर होमटाउन’ टूर’ का आयोजन किया जा रहा है। अमेरिका में हो रहे इस टूर के पहले ही शो ने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया। न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में जो जोनस की पूर्व प्रेमिका और फेमस सिंगर डेमी लोवाटो की एंट्री ने सभी को चौंका दिया। ये वो ही जोड़ी है जिसने साल 2008 की डिज्नी फिल्म ‘कैंप रॉक’ में साथ काम किया था और अब वर्षों बाद एक ही मंच पर साथ नजर आई।
इस स्पेशल परफॉर्मेंस में डेमी और जो ने ‘गॉटा फाइंड यू’, ‘दिस इज मी’, ‘वुडन्ट चेंज अ थिंग’ जैसे क्लासिक गाने गाकर न सिर्फ मंच पर जादू बिखेरा बल्कि दर्शकों को भी भावुक कर दिया। मंच पर निक जोनस ने फिल्म के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उनके पिता की कोशिशों से उन्हें भी इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। शो में निक ने कहा, ‘अब वक्त है कि हम सब मिलकर एक बार फिर कैंप रॉक की यादों में खो जाएं।’
करीब 52,000 दर्शकों से भरे स्टेडियम में जैसे ही डेमी ने कदम रखा, भीड़ की तालियों से माहौल गूंज उठा। जो और डेमी के स्टेज पर साथ दिखने से न सिर्फ उनके फैंस को नॉस्टैल्जिया हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो गईं।
बता दें जो जोनस और डेमी लोवाटो का रियल लाइफ में भी कुछ समय के लिए रिश्ता रहा था। हालांकि ये बहुत लंबा नहीं चला, लेकिन दोनों की कैमिस्ट्री आज भी फैंस के दिलों में बसी है। वर्षों बाद दोनों का यूं साथ आना, फैंस के लिए काफी भावुक कर देने वाला पल था।
कंसर्ट के बाद निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा कि मेटलाइफ स्टेडियम में बचपन के पड़ोस में परफॉर्म करना एक सपना पूरा होने जैसा था। उन्होंने अपने परिवार, फैंस और खास परफॉर्म करने आए सभी मेहमानों का दिल से आभार जताया। निक की पोस्ट पर उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने भी गर्व जाहिर करते हुए कमेंट किया – ‘सो प्राउड!’
इस इवेंट में सिर्फ डेमी ही नहीं बल्कि जोनस ब्रदर्स का पूरा परिवार भी मंच पर दिखा। केविन जोनस की पत्नी डेनिएल और उनकी बेटियां, साथ ही फ्रेंकलिन जोनस, पिता केविन सीनियर और मां डेनिस जोनस भी मौजूद रहे। परिवार के इस साथ ने शो को और भी खास बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *