अकासा एयर थाईलैंड के लिए शुरू करेगी दैनिक उड़ान

0
1665827637-6325

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: विमान सेवा कंपनी अकासा एयर अगले महीने थाइलैंड के लिए दैनिक उड़ान शुरू करेगी।
एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि वह 20 सितंबर से मुंबई से थाईलैंड के फुकेट के लिए सीधी उड़ान शुरू करने वाली है। यह दक्षिण पूर्व एशिया के लिए उसके नेटवर्क में पहला और कुल मिलाकर छठा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य होगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गयी है।
फुकेट एक लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य है, खासकर अपने समुद्र तटों और जीवंत संस्कृति के लिए।
मुंबई से फुकेट की उड़ान क्यूपी 0618 सुबह 7.45 बजे रवाना होगी और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद 2.35 बजे वहाँ पहुँचेगी। वापसी की उड़ान क्यूपी 0619 स्थानीय समय के अनुसार 3.35 बजे फुकेट से रवाना होकर रात 7.15 बजे मुंबई में उतरेगी।
अकासा एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा कि इस उड़ान के साथ एयरलाइंस न सिर्फ आज के समय के भारतीय पर्यटकों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है बल्कि थाईलैंड और भारत के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को भी मजबूती प्रदान कर रही है।
अकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने कहा कि थाईलैंड लंबे समय से भारतीय पर्यटकों की पसंद रहा है और वहाँ के लिए किफायती यात्रा की माँग लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *