अमित शाह 24 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा एवं विधान परिषदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति सहित 32 पीठासीन अधिकारियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने की सहमति जताई है। उन्होंने कहा, “भारत में ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है। उद्घाटन सत्र 24 अगस्त को होगा, जिसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। समापन समारोह 25 अगस्त को होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।” सम्मेलन में दिल्ली के सांसद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।