पुलिस और किन्नरों में हुई झड़प, किन्नरों ने डॉयर 112 की गाड़ी को तोड़ा
किन्नरों ने पुलिस पर लगाया मारपीट और संबंध बनाने का आरोप गुरुग्राम{ गहरी खोज }: किन्नरों ने सोमवार को डीएलएफ फेस-2 थाने में जमकर हंगामा किया जिसके चलते पुलिस और किन्नरों में झड़प हो गई। गुस्साए किन्नरों ने डायल 112 गाड़ी को तोड़ दिया। किन्नरों ने पुलिस पर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किन्नरों के आरोपों को निराधार बताया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने नौ किन्नरों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। किन्नर शगुन का आरोप है कि हम लोग रात के समय एमजी रोड पर मौजूद थे। वहां पुर पुलिस कर्मियों ने संबंध बनाने का दबाव बनाया। शगुन का आरोप है कि जब उन्होंने मना किया तो पुलिसकर्मियों ने थाने में ले जाकर मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने किन्नरों के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि पुलिस टीम ने किन्नरों को सड़क से हटाया तो उलटा किन्नरों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। शगुन ने बताया कि सोनाली, शिवी और रिया एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर खड़े थे। रविवार रात तीन बजे पुलिस राइडर के सिपाही उन्हें भगाने लगे और गलत काम करने को भी कहा। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने थाने में ले जाकर तीन किन्नरों को बेरहमी से पीटा। शगुन ने बताया कि थाने में उस समय कोई महिला कर्मचारी भी मौजूद नहीं थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने किन्नरों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ किन्नरों को रोड से हटाने का काम कर रही थी। पुलिस टीम पर ही किन्नरों ने हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 9 किन्नरों को गिरफ्तार किया है।