छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित

जयपुर{ गहरी खोज }: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
जुलाई माह 2025 का ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्हित कांस्टेबल कर्ण ने पुलिस थाना मानपुर गेट के ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में खुलासा कर हत्या करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभायी।
जिला पश्चिम के कांस्टेबल घनश्याम पुलिस थाना चौंमू ने दो शातिर वाहन चोर विष्णू सैनी व अखलेश कुमार शर्मा उर्फ मोंटी को अथक प्रयास व कड़ी मेहनत से गिरफ्तार करवाकर चोरी की गयी नौ मोटरसाईकिलों को बरामद करवाया व अन्य प्रकरण में पीड़िता को धमकी देकर व ब्लैकमैल कर एक लाख रूपये हड़पने वाले आरोपित की पहचान कर सन्नी बच्चन सिंह को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभायी।
इसके अलावा जिला उत्तर के कांस्टेबल विनीत पुलिस थाना गलतागेट ने सम्पूर्ण सावन माह में गलतागेट चौराहा पर अपनी नियोजित ड्यूटी पर लगातार मुस्तैद व सर्तक रहकर बडी लगन एंव मेहनत से कावड यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था को सुनियोजित रखा एवं कावड यात्रियों की सुरक्षा के मापदंडों के पालना व इलाका थाना में कावडियों के साथ रहकर उन्हें सुरक्षित पहुंचाने कार्य किया। कांस्टेबल द्वारा इस दौरान अपने कर्तव्य पालन के अन्तर्गत प्रशंसनीय एवं अति सराहनीय कार्य किया है।
जिला दक्षिण के कांस्टेबल संजीव कुमार (चालक) पुलिस थाना मुहाना ने गृहमंत्री के जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान दादिया सभा स्थल के पास पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्परता और सूझ—बूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल प्राथमिक उपचार देकर यथा शीघ्र निकट स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। जिससे घायल को तुरंत उपचार मिला एवं माह के दौरान कांस्टेबल ने थाना क्षेत्र में सघन गश्त, नाकाबंदी ड्यूटी करते हुए चोरी, नकबजनी व अन्य प्रकरणों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
साथ ही कांस्टेबल सुमेर सिंह (यातायात शाखा उत्तर ) ने मानबाग तिराहा पर ट्रक व मोटर साईकिल में दुर्घटना होने पर मोटर साईकिल चालक को गम्भीर स्थिति में प्राईवेट वाहन से तुरन्त अस्पताल भिजवाया गया व मौके पर जमा हुयी भीड़ को थाना पुलिस की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया जो सहरानीय कार्य किया।
कांस्टेबल भागचन्द (यातायात शाखा ) कार्यालय पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध शाखा में पदस्थापित रह के अपराध गोष्ठी, समीक्षा बैठक एवं इस कार्यालय द्वारा चलाये गये समस्त प्रकार के अभियानों के दौरान की गयी कार्रवाई का विश्लेषण कार्य कड़ी मेहनत व लगन से किया है।