बिहार के भागलपुर जिले के मोतीचक दियरा में डूबने से बच्चे की मौत

भागलपुर{ गहरी खोज }: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत के मोतीचक दियारा क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी में डूबने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोतीचक गांव के रहनेवाले रामविलास मंल के पुत्र मनोरंजन कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त बालक गंगा स्नान कर रहा था। लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाला और उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सुल्तानगंज थानाध्यक्ष आवश्यक कानूनी कार्रवाई में लग गए। उधर घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं राजद नेता नट बिहारी मंडल, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उधर घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।