ज्वाली में तीन युवक 8.36 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

0
86c020e75ce7bb9264242f571eee960e

धर्मशाला{ गहरी खोज }: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत ज्वाली पुलिस ने तीन युवकों से 8.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना ज्वाली को 32 मील में सोमवार तड़के गश्त के दौरान यह सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में केतन डडवाल उर्फ कीटू पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव व डाकखाना सराह तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा, साहिल पुत्र नन्द लाल निवासी गांव थरोट डाकखाना चढ़ी तहसील शाहपुर जिला कांगडा व मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव थरोट डाकखाना चढ़ी तहसील शाहुपर, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले में आरोपितों को नियमानुसार गिरफतार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *