नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लूटा बैंक, नगदी व सोना लेकर भागे, पुलिस ने की नाकेबंदी

0
new-project-2025-01-07t225003788_1736270373

जबलपुर{ गहरी खोज }: मध्यप्रदेश के जबलपुर से 50 किमी दूर खितौला इलाके में साेमवार सुबह दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से लूट की बड़ी वारदात काे अंजाम दिया। सोमवार की सुबह जैसे ही सिहोरा स्थित बैंक खुला उसी समय योजनाबद्ध तरीके से पांच से छह नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और सीधा बैंक परिसर में गन अड़ाकर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश बैंक से लगभग 10 किलो सोना, 5 लाख 70 हजार नकदी लूट कर बड़े आराम से भाग निकले। लूट की वारदात के बाद पुलिस ने सभी संभावित जगहों पर नाकेबंदी कर जांच कड़ी कर दी है। वहीं अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि सभी आरोपी डकैती के बाद किस तरफ भागे हैं। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है। पूरे जबलपुर सहित कटनी, मंडला, डिंडोरी पुलिस को अलर्ट किया है।
जानकारी अनुसार बदमाशाें ने सोमवार सुबह 11 बजे बैंक लूट लिया। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को कट्‌टा दिखाकर धमकाया। फिर 15 मिनट में 1, किलो सोना व 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लूट ले गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। सिहोरा में नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक की शाखा में सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज और लेनदेन शुरू होता है। साेमवार काे बैंक खुलने के कुछ ही समय बाद नकाबपोश आरोपी योजनाबद्ध तरीके से बैंक पहुंच गए और सीधा कर्मचारियों पर रिवाल्वरनुमा हथियार अड़ाकर बैंक काे लूट लिया। सूत्रों के मुताबिक बदमाश पैकेटाें में रखा सोना एवं 5 लाख 70 हजार नकद लूट करके भाग निकले। वारदात की जानकारी लगते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा पुलिस थाने का अमला पहुंच गया और छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि छह युवक तीन बाइकों पर सवार होकर आए। बैंक के बाहर बाइक खड़ी कर एक-एक कर अंदर पहुंचे। कुछ देर बैंक कर्मचारियों की वर्किंग देखते रहे और फिर कट्‌टा निकालकर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने लगे। लुटेरे बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। जब लुटेरे बैंक के बाहर निकल गए, तब अधिकारियों ने खतरे का सायरन बजाया। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि बैंक खुलने का समय सुबह 10.30 बजे हैं, लेकिन त्योहार के कारण पिछले कुछ दिनों से आठ से नौ बजे की बीच खुल जाता है। जानकारी मिलते ही डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। खितौला, सिहोरा के आसपास पुलिस डॉग स्काड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है जिसके लिए सघन नाकेबंदी कर दी गई है एवं आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। डकैतों ने 5 लाख रुपये नगद एवं कुछ सोने के पैकेट लूटे हैं। बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी गई हैं। वहीं सबसे खास बात यह है कि कोई यह नही बता पाया कि आरोपी किस ओर भागे हैं।
लूट और चोरी की इन वारदातों ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं क्योंकि खितौला हो या सिहोरा सभी जगह चोरी की वारदात लगभग हर महिने होती हैं लेकिन खुलासा कभी कभार ही होता है हाल ही में सिहोरा के सबसे बड़े धार्मिक स्थल ज्वालामुखी मन्दिर में दो दिन पहले भी चोरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *