ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ से हस्तशिल्प निर्यात मंदी की ओर: अवधेश अग्रवाल

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा लगाये गए टैरिफ के कारण सम्पूर्ण भारत का अमरीका को किये जाने वाला हस्तशिल्प निर्यात मंदी की ओर अग्रसर हो गया है। इस टैरिफ के हिसाब से मुरादाबाद के निर्यात कारोबार को लगभग 3000 करोड़ का नुकसान लग रहा है। अवधेश अग्रवाल ने आगे कहा कि यूएस के बड़े इम्पोर्टर टारगेट, एमेजन आदि ने अपने आर्डर होल्ड पर डाल दिए हैं व यह भी अस्पष्ट रूप से जानकारी मिल रही है कि टीजेमैक्स, रोज ने भी अपने आर्डर्स को होल्ड करवाना शुरू कर दिया है। इन सब के परिणाम स्वरूप मुरादाबाद का हस्तशिल्प निर्यात व निर्यातकों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है, काम रुकने से बेकारी बढ़ेगी और नौकरियां जाएंगी। साथ ही साथ निर्यातकों की दृष्टि अब नये अंतराष्ट्रीय बाजारों को खोजने मे लगी है व घरेलू बाजार मे भी संभावनाएं ढूंढी जा रही है। अभी के हिसाब से मुरादाबाद के निर्यात कारोबार को लगभग 3000 करोड़ के कारोबार का नुकसान लग रहा है।