राजस्थान में किसान अपनी मांगों को लेकर छह अक्टूबर को जयपुर में भरेंगे हुंकार:जाट

जयपुर{ गहरी खोज }: राजस्थान में किसान अपनी मांगों के समर्थन में आगामी छह अक्टूबर को जयपुर में एक बड़ी ‘अन्नदाता हुंकार रैली’ का आयोजन करेंगे।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सोमवार को बताया कि इस रैली की तैयारियों के लिए यहां महापंचायत के प्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में समीक्षा की गई हैं और इस रैली में प्रदेश भर के करीब पचास हजार किसान भाग लेंगे। श्री जाट ने बताया कि रैली की तैयारियों एवं इसमें भाग लेने के लिए किसानों को जागरुक करने आदि के लिए अब तक वह प्रदेश के दस जिलों का दौरा कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि किसान अपनी वाजिब मांगों के प्रति जागरुक हो रहे हैं और आगामी छह अक्टूबर को राजधानी जयपुर में होने वाली रैली में भाग लेने के लिए बड़े उत्सुक है। उन्होंने बताया कि ‘खेत को पानी, फ़सल को दाम, युवाओं को काम’ के लिए ‘अन्नदाता हुंकार रैली’ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रैली के लिए अब तक की तैयारी की समीक्षा कर सफल रैली के आयोजन के लिए अब शेष रहे दिनों के लिए रणनीति तैयार की गई हैं। उन्होंने बताया कि एक गांव से औसत एक किसान प्रतिनिधि के अनुसार राजस्थान के 45 हजार 539 गांव से करीब 50 किसान इस रैली में भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिका की धमकियों से कृषि क्षेत्र को अमेरिका के व्यापार के लिए खोलने को किसान हितों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा अमेरिका की धमकियों के सामने नहीं झुकने को दृढ़ता के साथ खड़े रहना देश के लिए अच्छा कदम निरूपित किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि किसान यह आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री इसी तरह अमेरिका के समक्ष अडिग रहकर भारतीय किसानों के हितों की रक्षा करते रहेंगे और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की गारंटी क़ानून पारित कर विभिन्न फ़सलों के सरकार द्वारा घोषित एमएसपी किसानों को मिलना सुनिश्चित कर देश को समृद्धशाली बनाने की दिशा में सार्थक पहल करेंगे।