उत्तराखंड में बारिश जारी, मातली हेलीपैड से धराली के लिए उड़ान नहीं भर पाए हेलीकॉप्टर

देहरादून{ गहरी खोज }: उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है आज फिर मौसम विभाग ने अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधमसिंहनगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य की सभी प्रमुख नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है और नदियां खतरे के निशान के पास बह रही हैं। वहीं, उत्तरकाशी के मातले से धराली की ओर हेली सेवाएं उड़ान नहीं भर पा रही हैं। यहां फिलहाल रेस्क्यू रुका हुआ है। बदरीनाथ मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हैं वहीं, केदारनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण रोकी गई है। गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा भी बंद है।
मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लैंडस्डाउन, रूड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं व इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। राज्य आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद सुमन ने बताया कि नदियों के किनारे विशेष सतर्कता बरती जा रही है, इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल निगरानी कर कर रहे हैं।
उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से बारिश के चलते हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद हैं। मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर सेवाएं बहाल की जाएंगी। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर फंसे सभी यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है, अब स्थानीय लोग ही वहां मौजूद है। उनके लिए खाद्यान्न समेत अन्य व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया है। गंगनानी में क्षतिग्रस्त पुल की जगह बेली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है और डबरानी में क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कर वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी।