4500 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर वाराणसी पहुंचे जुझारू युवा,पूरे देश को नशा मुक्त बनाने का संदेश

0
02ed7b7f9c2924d118fcc4325ef46fc0

नशा उन्मूलन जन चेतना साइकिल यात्रियों का चौबेपुर कैथी में अभिनंदन
वाराणसी{ गहरी खोज }: पंजाब के लुधियाना से लगभग 4500 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर युवाओं का दल सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में पहुंचा। देश के युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान में निकले युवाओं के दल का चौबेपुर कैथी में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रस्ट परिसर में पुस्तकालय की छात्राओं ने दल का अभिनंदन किया। यात्रा के संयोजक नितीश चोपड़ा ने बताया कि हम चारों साथी पढाई पूरी करने के बाद अपनी योग्यतानुसार निजी क्षेत्रों में सेवारत रहे। किन्तु पंजाब में युवाओं में बढती नशे की लत और उड़ता पंजाब जैसी छवि ने हमे उद्वेलित किया और हम निकल पड़े इस देशव्यापी जागरूकता यात्रा पर । यात्रा पूरी तरह जन सहयोग से हो रही है और रास्ते भर लोगों का स्नेह हमें मिल रहा है , हम पूरे देश में नशे के खिलाफ अलख जगाने की कोशिश में निकले हैं। जिसमे अगले एक वर्ष से अधिक का समय लग सकता है। नितीश चोपड़ा ने बताया कि लुधियाना से 4 माह पूर्व प्रारम्भ हुई साइकिल यात्रा पंजाब के सभी जिलों से होते हुए लद्दाख तक और उसके बाद हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, ग्वालियर होते हुए वाराणसी आई है। अब तक की यात्रा में हम लगभग 4500 किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं । आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि मोबाइल क्रांति के युग में अनेक युवा दिग्भ्रमित होकर नशे के शिकार हो रहे हैं जो उनके लिए साथ ही समाज और देश के लिए खतरनाक है। ऐसे में इस प्रकार की जागरूकता यात्राओं का काफी महत्व है । यात्रा दल में बिट्टू सिंह, हरपाल सिंह और संदीप सिंह शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *