किसान हित पर अडिग प्रधानमंत्री, अमेरिका की धमकी के आगे नहीं झुकेंगे : अरुण सिंह

0
c9f1cba83e6a1d3c244534f7510ecf66
  • मिट्टी जांच से लेकर नकली खाद से बचाव तक, किसानों को दिए अहम टिप्स
    .- धानुका एग्रीटेक सम्मेलन में किसानों को मिली खेती की आधुनिक जानकारी
    मीरजापुर{ गहरी खोज }: हलिया विकास खंड के हथेड़ा गांव स्थित शिव मैरिज लॉन में रविवार को धानुका एग्रीटेक लिमिटेड व गिरिजापुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ट्रांसफार्मिंग इंडिया थ्रू एग्रीकल्चर विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह तथा धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. आर. जी. अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
    कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मिट्टी की जांच के बाद ही रासायनिक खाद का प्रयोग करना चाहिए। किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज और गुणवत्तायुक्त खरपतवारनाशी दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए तथा नकली खाद से बचने के लिए क्यूआर कोड की जांच अवश्य करनी चाहिए। बीएचयू बरकछा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी.के. मिश्र ने कृषि से जुड़ी विस्तृत तकनीकी जानकारी दी।
    मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान हित में किसी भी वैश्विक दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के दबाव के बावजूद प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य सस्ते गेहूं और दूध पाउडर का भारत में निर्यात है, लेकिन इससे देश के करोड़ों पशुपालक किसानों की आजीविका पर असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
    कार्यक्रम का संचालन राकेश उर्फ जितेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन, उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय, सुधीर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, पूर्व एसी/एसटी उपाध्यक्ष मनीराम कोल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *