ठगी के मामले में गिरफ्तारी

0
66b13dde7a2afcaabd49b4847909724e

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल यूनिट ने शातिर साइबर ठग मुनीर खान उर्फ साहिल शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपित की कंपनी मेरैकी मैनपावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खातों का लिंक देशभर की 85 साइबर अपराध शिकायतों से जुड़ा पाया गया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार 22 मई 2025 को पुलिस को एक शिकायत मिली। जिसमें शिकायतकर्ता का आईफोन चोरी हो गया था। फोन उनके बैंक खाते से जुड़ा था। 26 मई को दूसरी सिम मिलने के बाद उन्हें नौ अनधिकृत यूपीआई लेन-देन के मैसेज मिले। जिनमें कुल 3,98,709 की राशि निकाली गई थी। शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मनी ट्रेल का पता लगाया। जांच में पता चला कि ठगी की रकम कई खातों के जरिये घुमाई गई और एक लाख की राशि तेलंगाना के एक खाते से मेरैकी मैनपावर सर्विसेज प्रा. लि. में ट्रांसफर की गई। आगे की जांच में कंपनी का पता स्पेज आईटी पार्क, गुरुग्राम में मिला। पुलिस टीम ने तुरंत एक टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी कर आरोपित मुनीर खान उर्फ साहिल शर्मा (33) को दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह 12वीं पास है और मूल रूप से पलवल, हरियाणा का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि आरोपित पहले दुष्कर्म के एक मामले में जेल में रह चुका है। उसने अपने साथियों शुभम, मुकीम और मुंजीर के साथ यह कंपनी बनाई थी, जो साइबर क्राइम की काली कमाई को सफेद करने का जरिया बनी हुई थी। पुलिस ने आराेपित के कब्जे से चार अलग-अलग बैंकों के 200 चेक और चार डेबिट कार्ड, जो ठगी से जुड़े खातों से लिंक थे बरामद किए है। डीसीपी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि उक्त कंपनी के खातों का लिंक देशभर की 85 साइबर ठगी शिकायतों से जुड़ा है। ठगी की कुल रकम का आकलन जारी है। पुलिस अब आरोपित के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *