जींद में चिकित्सकों से फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार

0
1dece9cde3b18e6509e9566523ae26a9

जींद{ गहरी खोज }: जींद पुलिस ने चिकित्सकों से 20-20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले थुआ गांव निवासी अंकित को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गूगल से चिकित्सकों के नंबर निकालकर धमकी देता था।गत सात अगस्त को सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में मुस्कान अस्पताल की संचालिका डाॅ. मोनिका पूनिया ने बताया था कि वह अपने अस्पताल में ओपीडी देख रही थी। तभी कई बार अनजान नंबर से कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो आरोपित ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आठ अगस्त को सरस्वती आई केयर के मैनेजर नरेश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पास कई फोन आए लेकिन व्यस्तता के कारण फोन नहीं उठाए। इसके बाद आरोपित ने वॉट्सअप पर मैसेज भेजा और धमकी देते हुए कहा कि रात को आठ बजे तक 20 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार दिए जाआगे। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी थी। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि फिरौती मांगने का आरोपित नरवाना क्षेत्र में घूम रहा है और वह भागने की फिराक में है। इस पर डीएसपी कमलदीप राणा के दिशा निर्देश पर सीआईए इंचार्ज सुखविंद्र की टीम और एसआई कुलवंत तथा एएसआई संदीप संधू के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस जींद की टीम ने तत्परता से आरोपित थुआ गांव निवासी अंकित को ट्रैक किया और उसके पीछे लग गई। गांव मोहलखेड़ा के फ्लाईओवर के पास आरोपित को घेर लिया। दोनों तरफ से पुलिस से घिरा देख आरोपित ने पुल से छलांग लगा दी। नीचे गिरने के बाद उसकी टांग में चोट लग गई। पुलिस आरोपित को नरवाना के सिविल अस्पताल में लेकर आई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जींद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस जांच में सामने आया कि अंकित पर पहले भी अलग-अलग थानों में चार केस दर्ज हैं। अंकित गूगल से नामी लोगों, डॉक्टरों के नंबर निकाल कर उन्हें फोन करता और फिरौती की मांग कर रहा था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करता है और उसी की तरह मशहूर होने के लिए फिरौती की मांग की थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी भाग रहा था तो फ्लाईओवर के पास पुलिस ने दोनों तरफ से उसे घेर लिया। जिस पर आरोपी फ्लाईओवर के ऊपर से ही नीचे कूद गया। इससे उसकी टांग में फैक्चर आ गया। आरोपित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डीएसपी कमलदीप राणा ने बताया कि आरोपित अंकित से अन्य मामलों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *