अब खरगे देंगे इंडिया गठबंधन के नेताओं को डिनर

The Union Minister for Railways, Shri Mallikarjun Kharge briefing the media after presenting the Interim Railway Budget 2014-15 in the Parliament, in New Delhi on February 12, 2014. The Minister of State for Railways, Shri Adhir Ranjan Chowdhury, the Chairman, Railway Board, Shri Arunendra Kumar and other Board Members are also seen.
नयी दिल्ली { गहरी खोज }:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन कर रहे हैं जिसमें चुनाव आयोग पर ‘वोट की चोरी’, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार डिनर का आयोजन 11 अगस्त यानी सोमवार को किया जाएगा। इसमें लोकसभा तथा राज्यसभा में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ ही विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
भोज का आयोजन श्री खरगे के आवास पर नहीं बल्कि अन्यत्र किया जा रहा है ताकि ज्यादा संख्या में नेताओं को इसमें आमंत्रित किया जा सके। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की भी संभावना है।
गौरतलब है कि श्री गांधी ने भी सात अगस्त को इसी तरह से अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के सांसदों को भोज पर बुलाया था जिसमें 25 दलों के 50 नेताओं ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण, वोट चोरी तथा उपराष्ट्रपति चुनाव जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।