कोढ़ा पुलिस ने चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को किया गिरफ्तार

0
5b671aa1f8c576c22b58ca4342ec8e7c

कटिहार{ गहरी खोज }: जिले के कोलासी कैम्प (कोढ़ा थाना) पुलिस ने चोरी की गई समान बरामद करते हुए घटना में शामिल अपराधी चंदन कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। कोढ़ा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बताया कि 29 जुलाई को पीड़ित राजेंद्र प्रसाद साह ने लिखित आवेदन दिया था कि उनके ताला बंद घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 9.50 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान तथा 2 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोढ़ा थाना में कांड संख्या 179/25 दर्ज किया गया था। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी शाखा की मदद से मामले की जांच की और आरोपित चंदन कुमार पासवान को गिरफ्तार किया। चंदन ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार किया और अन्य साथियों की संलिप्तता बताई। उसके बताए अनुसार छापेमारी कर चोरी की सामग्री बरामद की गई, जिसमें चांदी का हनुमान जी का लॉकेट, चांदी की सिकड़ी, सोने की चेन, सोने की अंगूठियां, चांदी का हाथ का बाला, चांदी का पायल, आधार कार्ड, मोबाइल और 3000 रुपये नकद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *