रेलमंत्री से मिले सांसद बेनीवाल, मेड़ता से पुष्कर व रास रेलवे लाइन के सर्वे रिवाइज करवाने की मांग

0
84359058d5c6f894f60646fa3ef90c59

नागौर{ गहरी खोज }: दिल्ली स्थित रेल भवन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार काे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर नागौर संसदीय क्षेत्र से जुड़े विभिन्न रेल मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मेड़ता और रियां तहसील के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करते हुए किसानों को मिल रहे मुआवजे में हो रही असमानता का मुद्दा उठाया।
बेनीवाल ने कहा कि अजमेर की तुलना में नागौर जिले के किसानों को काफी कम मुआवजा दिया जा रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने किसानों के लिए न्यूनतम 20 लाख रुपये प्रति बीघा मुआवजा और पुनर्वास के लिए अन्य पैकेज जारी करने की मांग की। सांसद ने मेड़ता-पुष्कर और मेड़ता-रास रेल लाइन के मूल नक्शे में किए जा रहे बदलाव पर भी आपत्ति जताई और कहा कि किसान हितों के साथ कुठारघात नहीं होने दिया जाएगा। बैठक के दौरान बेनीवाल ने बीकानेर से नागौर होते हुए दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग की। उन्होंने मकराना, लाडनूं, कुचामन सिटी, नावां, छोटी खाटू, बड़ी खाटू और मारवाड़ मूंडवा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की बात रखी। साथ ही, कुचामन स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के कार्य को शीघ्र पूरा करने और एस्केलेटर लगाने की मांग की।
बेनीवाल ने दादर-भगत की कोठी ट्रेन का मेड़ता, मकराना, कुचामन, नावां होते हुए जयपुर तक विस्तार करने, जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को मेड़ता, नागौर होते हुए बीकानेर तक बढ़ाने की सिफारिश की। इसके अलावा विभिन्न ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव की मांग भी की, जिनमें जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जोधपुर-भटिंडा, लीलण एक्सप्रेस, बाड़मेर-ऋषिकेश, जम्मू तवी, बीकानेर-पुरी, जोधपुर-मनारगुड़ी, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, भगत की कोठी-कामाख्या और मंडोर एक्सप्रेस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *