गृहभेदन गिरोह के दो चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान जब्‍त

0
deb397ffbd6a6445f1ee56263e7d994e

बोकारो{ गहरी खोज }: बोकारो शहर में लगातार हो रही घर में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने डीएसपी नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सबसे पहले रांची के बरियातु थाना क्षेत्र के देसवाली टोला से बिनोद सोरेंग उर्फ रघु नुण्डा (37) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बोकारो शहर में हुई कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर उसके किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया। बिनोद ने पूछताछ में बताया कि चोरी के कार्य में माराफारी झोपड़ी कॉलोनी निवासी महेश कुमार उर्फ लल्ला (21) भी शामिल है। छापेमारी टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने चोरी में संलिप्त होने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से सोने-चांदी जैसे आभूषणों सहित एप्पल कंपनी का लैपटॉप, एयरपॉड, मोबाइल फोन, नकदी सात हजार 700 रुपए और 300 सौ रुपये के सिक्के, पीतल के बर्तन, पावर बैंक एवं दरवाजा तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं। बिनोद सोरेंग का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह बीएस सिटी थाना से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2025 में बीएस सिटी थाना में गृहभेदन के कुल आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सफलता से शहर में चोरी की कई घटनाओं के उद्भेदन में मदद मिली है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *