बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, दिया आशीर्वाद

रांची{ गहरी खोज }:देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी रक्षाबंधन का त्योहार हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाईयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उन्हें चिरायु का आशीर्वाद दिया। भाईयों ने भी बहनों को प्रेम से गले लगाया और उपहार देकर बड़ी बहनों से आशीर्वाद लिया, तो छोटी बहनों को शुभाशीष दिया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कई भाई-बहनों ने सुबह में सबसे पहले मंदिर जाकर भगवान के सामने मत्था टेका और इसके बाद घर आकर अपनी बहनों से राखी बंधवाई। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहनों के असीम स्नेह और अनुराग का प्रतीक है।