इन मूलांक वालों को झेलनी पड़ सकती है नाराजगी, इन पर भी बढ़ेगा खर्च को बोझ; अंक ज्योतिष

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शनिवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। आज स्नान-दान की पूर्णिमा है। आज देर रात 2 बजकर 15 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। साथ ही दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जायेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आप माता के साथ किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं, जहाँ अन्य लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा।
मूलांक 2. आज बड़े-बुजुर्ग की सेहत का ख्याल रखेंगे आपका यह व्यवहार आपको उनका प्रिय बना देगा।
मूलांक 3. आज आपको संतान पक्ष से थोड़ी नाराजगी होगी लेकिन जल्द ही इसका समाधान भी मिल जायेगा।
मूलांक 4. आज परिवार में धार्मिक आयोजन के योग बन रहे हैं, जिसमे आपका पैसा खर्च होगा।
मूलांक 5. आज शाम को परिवार वालों के साथ अच्छा समय बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा।
मूलांक 6. आज आपकी पारिवारिक समस्याएं दूर होगी, परिवार में खुशियों का आगमन होगा।
मूलांक 7. आज आप जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो परिवार की राय जरूर लें।
मूलांक 8. आज आपको खुशखबरी सुनने को मिलेगी, ये खुशखबरी आपके करियर से जुड़ी होगी।
मूलांक 9. आज बॉस आपके काम को लेकर खुश होगे जिससे आपको उपहार भेंट करेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।