स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न

0
035bb7d03ada9468ff8e69e730a7a534

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: आगामी स्वतंत्रता दिवस-2025 के मद्देनज़र शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने हेतु विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग और समन्वय को मजबूत बनाना था।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.बी.के. सिंह ने की। बैठक में हरियाणा, पंजाब, उप्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान एवं चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न केंद्रीय खुफिया व प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। साथ ही दिल्ली पुलिस की विभिन्न इकाइयों — जैसे स्पेशल सेल, ट्रांसपोर्ट डिवीजन, लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम, इंटेलिजेंस, प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी, ट्रैफिक, रेलवे, मेट्रो, आईजीआई एयरपोर्ट आदि के संयुक्त आयुक्त व उपायुक्त स्तर के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चामिली जानकारी के अनुसार खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान और आतंक विरोधी तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें सीमाओं पर कड़ी निगरानी, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व सत्यापन, तथा संभावित खतरों से निपटने की रणनीति शामिल थी।
पैरा-ग्लाइडर्स, ड्रोन व अन्य उड़ने वाली वस्तुओं की गतिविधियों पर विशेष चर्चा हुई। इसके अलावा खुले इलाकों से संभावित उड़ानों को लेकर सतर्कता बरतने और आवश्यक प्रतिबंधों पर सहमति बनी। अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों, अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़ी घटनाओं पर चर्चा की गई और इन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए समन्वित योजना बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंधों को लेकर राज्यों को अवगत कराया गया और दिल्ली की सीमाओं पर अवैध घुसपैठ को रोकने हेतु विशेष सतर्कता की आवश्यकता बताई गई।
संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गतिविधियों की पूर्व सूचना दिल्ली पुलिस को शीघ्र उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।दिल्ली पुलिस आयुक्त का दिशा-निर्देशपुलिस आयुक्त एस.बी.के. सिंह ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली और एनसीआर में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट के खिलाफ सभी एजेंसियों को तकनीक-आधारित कार्रवाई को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने साझा कार्य योजना के तहत संगठित अपराध के विरुद्ध ठोस और समन्वित अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने सभी राज्यों के प्रमुखों से आग्रह किया कि वे इस दिशा में पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि स्वतंत्रता दिवस-2025 का आयोजन बिना किसी व्यवधान और पूर्ण सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *