गैंगस्टर पपला को कोर्ट से भगाने वाला आरोपी दबोचा

नारनाैल{ गहरी खोज }: नारनौल में सीआईए टीम ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूसों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी ने कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को महेंद्रगढ़ कोर्ट से भगाया था। जिस पर पहले से हरियाणा व राजस्थान में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
उपपुलिस अधीक्षक भारत भूषण ने शुक्रवार को बताया कि सीआईए नारनौल की टीम ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए निजामपुर क्षेत्र में नांगल दर्गु से पहले काली माता मंदिर के पास से अवैध हथियार व जिंदा कारतूसों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सादा की ढाणी मुसनोता निवासी भूप सिंह व देवेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी भूप सिंह से दो अवैध देसी पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। भूप सिंह ने कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को महेंद्रगढ़ कोर्ट से भगाने में उसकी मदद की थी। आरोपी भूप सिंह के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत पहले भी छह मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी देवेंद्र से एक अवैध देसी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है।