शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, खाता ऑपरेटर गिरफ्तार

0
f28927013455d077bba4120e349e50ab

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाता ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, साइबर थाना सेंट्रल में आई पी कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने उसके पास शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिये एक इन्वीटेशन कोड भेजा और ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा करवाने बारे कहा। शिकायतकर्ता ने लालच में आकर उनके पास विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 49 लाख 48 हजार 140 रू विभिन्न खातों में भेज दिए, जिसके बाद ठगों ने नंबर बंद कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बबलू (28) निवासी करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बबलू (28) खाते को आगरा के एक होटल मे बैठकर ऑपरेट करता था। मामले में खाताधारक सिद्दार्थ को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके खाते में दस लाख दस हजार रुपये आए थे। आरोपित बबलू (28) को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *