आयात शुल्क की चिंता में शेयर बाजारों में गिरावट, एक प्रतिशत टूटे प्रमुख सूचकांक

0
2025_8$largeimg08_Aug_2025_164935213

मुंबई{ गहरी खोज }: वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच अमेरिकी आयात शुल्क की चिंता में घरेलू स्तर पर शुक्रवार को भारी बिकवाली रही और प्रमुख सूचकांक लगभग एक प्रतिशत की गिरावट में बंद हुये।
बीएसई का सेंसेक्स 765.47 अंक (0.95 प्रतिशत) टूटकर 79,857.79 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 232.85 अंक यानी 0.95 प्रतिशत लुढ़ककर 24,363.30 अंक पर आ गया।
अमेरिका के भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क के बाद 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने के फैसले से बाजार में निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से सभी सेक्टरों पर दबाव देखा गया।
सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुये। भारती एयरटेल का शेयर 3.41 प्रतिशत टूट गया। टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर एक से दो प्रतिशत के बीच गिरे।
वहीं, एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 1.39 प्रतिशत और टाइटन का 1.33 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। इनके अलावा, ट्रेंट, आईटीसी और बजाज फिनसर्व में भी तेजी रही।
रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु, फार्मा, ऑटो और आईटी समूहों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया।
विदेशों में मिला-जुला रुख रहा। एशिया में जापान का निक्केई 1.85 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 0.89 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.21 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *