लूटपाट के मामले में पांच नाबालिग आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली में उत्तर पश्चिमी जिले के महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले में शामिल पांच नाबालिग आरोपिताें को पकड़ा है। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन सेट और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने बताया कि आदर्श नगर निवासी शिकायतकर्ता जाकिर अली ने की ओर से दी गयी शिकायत में यह बताया गया था कि पांच अगस्त की रात करीब 9 बजे जब वह आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी की ओर जा रहे थे, तभी पांच लड़के पीछे से आए और उनका मोबाइल फोन मांगा। जब उन्होंने इंकार किया, तो दो लड़कों ने उन्हें पकड़ लिया और तीसरे ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान चौथे लड़के ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया और सभी मौके से फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 20 से 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच की। हालांकि, वारदात स्थल पर कोई कैमरा नहीं था, लेकिन पास के टमाटर मंडी क्षेत्र से फुटेज प्राप्त हुई, जिसमें आरोपित वारदात के बाद भागते नजर आए। इसके बाद मंडी क्षेत्र के तमाम एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स की छानबीन की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने पुख्ता सुरागों के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पांचों नाबालिग आरोपितों को पकड़ा। पकड़े गए सभी आरोपितों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनकी निशानदेही पर शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।