एसएसबी के हत्थे चढ़ा ड्रग्स डीलर

सिलीगुड़ी{ गहरी खोज }: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नक्सलबाड़ी के बेंगाइज़ोत स्थित एशियन हाईवे पर छापेमारी कर ड्रग्स के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित का नाम उमेश कुमार साहनी है। गिरफ्तार आरोपित नक्सलबाड़ी के मध्य कोटियाजोत का निवासी है। गिरफ्तार आरोपित को एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार, एसएसबी ने एक छोटी कार पार्ट्स की दुकान की आड़ में ड्रग की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ा है। आरोपित के दुकान से 214 ग्राम मॉर्फीन बरामद की गई है। जिसके बाद आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।