वोट चोरी पर राहुल गांधी के खुलासे की जांच हो : प्रियंका गांधी

0
2025_8$largeimg08_Aug_2025_134428153

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वोट चोरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जो खुलासा किया है वह अत्यंत गंभीर है और उसकी जांच होनी चाहिए।
श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को लोकसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची और डेटा उपलब्ध कराना चाहिए। आयोग तथा भाजपा जिस तरह की बयानबाजी कर रहे है उससे साफ है कि कुछ गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच जरूरी है।
उन्होंने कहा “राहुल गांधी जी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, जांच नहीं कर रहा है, उल्टा हलफनामा मांग रहा है। हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन आयोग अपना ही डेटा मानने को तैयार क्यों नहीं हो रहा है।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की तरफ से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे यह बात एकदम साफ है कि भारी गड़बड़ी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *