त्रिपुरा पुलिस ने 1.35 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

अगरतला{ गहरी खोज }: पश्चिम त्रिपुरा जिला पुलिस ने आज तड़के एक अभियान में अगरतला के बाहरी इलाके में अमताली बाईपास के निकट एक ऑटो रिक्शा से लगभग 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की 90,000 याबा टैबलेट जब्त किया जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है।
याबा, मेथैम्फेटामाइन (शक्तिशाली और उत्तेजक नशीला पदार्थ) और कैफीन का मिश्रण है। यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित हैं क्योंकि ये नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अनुसूची II पदार्थ के अंतर्गत आता है।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) नमित पाठक ने कहा, “हमें आमतली बाईपास इलाके में अवैध गतिविधियों के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमने निगरानी बढ़ायी और सफलता प्राप्त की।”
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क किनारे एक ढाबे के पास एक ऑटो रिक्शा को रोका और उसके चालक सुबीर सूत्रधार को हिरासत में लिया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से नौ पेटियां बरामद हुईं जिनमें प्रतिबंधित सामान भरा हुआ था।
आरोपी को गिरफ्तार करके मादक पदार्थ को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।