दूसरी रात भी धामी का उत्तरकाशी में कैंप, रेस्क्यू जारी

0
2025_8$largeimg08_Aug_2025_133218650

देहरादून{ गहरी खोज }: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत धराली गांव में बीते मंगलवार को आई प्राकृतिक आपदा के बाद वहां फंसे लोगों की तलाश और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुक्रवार को भी जारी है।
वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बड़े जेनरेटर बाधित विद्युत आपूर्ति को शुरू करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा दिए गए हैं। आज सुबह से हेली शटल सेवा के जरिए अभी तक मातली से हर्षिल 33 लोगों को पहुंचाया गया जिसमें तीन खोजी श्वान तथा खाद्य सामग्री भेजी गई। वहीं हर्षिल से कुल 67 लोगों को मातली लाया गया। वहीं मातली से नेलांग खाद्य सामग्री भेजी गई।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बुधवार से ही मौजूद हैं। वह रेस्क्यू कार्यों का खुद पर्यवेक्षण और निर्देशन कर रहे हैं।
आज सुबह से ही यूकाडा के हेलीकॉप्टर फंसे हुए लोगों को निकालने के अलावा उपकरणों तथा खाद्य सामग्री को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने में जुटे हैं।
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव, गृह, शैलेश बगौली द्वारा लगातार राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित हैं औक राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इनके साथ सचिव, आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनन्द स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कियान्वयन) डीआईजी राज कुमार नेगी भी इस कार्य में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *