मूलांक 5 और 7 वाले रहें बेहद सावधान, आज हो सकती है धन हानि, अंक ज्योतिष

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुक्रवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 13 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी। इसके अलावा आज व्रत आदि की पूर्णिमा है। आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के भोर 4 बजकर 9 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगाआचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आप कुछ मामलों में धैर्य बनाये रखें और शांत मन से काम करने की कोशिश करें। वरना करियर क्षेत्र में हो सकता है नुकसान हो सकता है।
मूलांक 2. आज आप किसी नए काम की शुरुआत को लेकर, अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं।
मूलांक 3. आज आप कलीग की सहायता से किसी काम को समय से करने में सफल रहेंगे।
मूलांक 4. आज बिजनेस में लाभ होने के साथ – साथ, आपको इनकम के नए स्रोत भी मिलेंगे।
मूलांक 5. आज आप निवेश सम्बन्धी मामलों पर एक्सपर्ट की सलाह लें, वरना धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
मूलांक 6. आज के दिन की शुरुआत नए तरीके से होगी और आप पूरा दिन खुश रहेंगे।
मूलांक 7. आज आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें और इस समय कोई भी फैसला लेने से बचें।
मूलांक 8. आज आपको परिवार से जुडी बड़ी खुशखबरी मिलेगी,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मूलांक 9. आज किसी की मदद से आपके रुके हुये काम पूरे होंगें, आप उनका आभार व्यक्त करना न भूलें।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।