मोदी, नड्डा तय करेंगे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार : रिजिजू

0
tnk3dbuo_rijiju1_625x300_07_August_25

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा को सत्तारूढ़ गठबंधन का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया।
श्री रिजिजू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजग के सदन के नेताओं ने श्री मोदी और श्री नड्डा को सत्तारूढ़ गठबंधन का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। संसद परिसर में भाजपा और उनके सहयोगियों के प्रमुख नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।
संसद परिसर में राजग की आज यहां हुई बैठक में श्री नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेदेपा के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना भी इसी दिन की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *