दिल्ली में नकली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

0
dh98h6f8_fake-medicine_625x300_06_August_25

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी गैंग टीम ने नकली जीवन रक्षक दवाओं का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्यवाही में गिरोह के सरगना राजेश मिश्रा सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर, पानीपत, जींद, बद्दी और सोलन जैसे शहरों से अपना अवैध कारोबार चला रहा था। यह लोग देश की प्रसिद्ध दवा कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं तैयार करते थे, जिनमें जॉनसन एंड जॉनसन, जीएसके और एल्केम जैसी कंपनियाँ शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस के प्रधान सिपाही जितेंद्र को सूचना मिली थी कि नकली दवाओं की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने 30 जुलाई 2025 को सिविल लाइंस इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया। जैसे ही उत्तर प्रदेश नंबर की वैगनआर कार वहां पहुँची, पुलिस ने उसे रोक लिया। कार में सवार मोहम्मद आलम और मोहम्मद सलीम, जो कि मुरादाबाद के रहने वाले हैं, उनके पास से बड़ी मात्रा में नकली अल्ट्रासेट और ऑगमेंटिन दवाइयाँ बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी, जिसके आधार पर आगे की गिरफ़्तारियाँ हुईं। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जाँच कर रही है और संभावना है कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *