गुजरात के राज्यपाल से मिले जेवेलिन थ्रो स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह

गांधीनगर { गहरी खोज }: पेरिस पैरा ओलंपिक-2024 में जेवेलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नवदीप सिंह ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर नवदीप सिंह के कोच सुनील तंवर तथा बनासकांठा की पैरा एथलीट भावनाबेन चौधरी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने दोनों खिलाड़ियों और कोच को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि के माध्यम से देश का नाम रोशन करने पर राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।