भिक्षा छोड़ शिक्षा अपनाने वाले बच्चों से महापौर ने बंधवाई रखी

0
b5a9c29dca14f73317dc58ab526db2f0

अयोध्या{ गहरी खोज }: भिक्षा छोड़कर शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने वाले तकरीबन 50 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गुरुवार को महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी को राखी बांधी। महापौर ने सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाने के साथ ही उपहार भी भेंट किया। उन्होंने छात्र- छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवी संस्था ‘उम्मीद’ की पहल पर भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने वाले 50 नन्हे-मुन्ने सुबह 10 बजे तुलसी उद्यान के सामने स्थित महापौर के आवास पर पहुंचे और उनकी कलाई में राखी बांधकर अपने लिए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।महापौर ने शिक्षा के प्रति बच्चों के लगन की प्रशंसा की और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उम्मीद संस्था की समन्वयक रीना सिंह, रमेश वर्मा, अरविंद, अभिषेक, अमन, राजू शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *